CG:– बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की शिष्टाचार भेंट

Raipur: – रायपुर।बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजित मिश्रा के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब की गतिविधियों, पत्रकार हितों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
भेंट के दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने पत्रकार हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण, संवाद और सामूहिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर प्रेस क्लब की भूमिका और जिले में पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिलासपुर प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों के संरक्षण के साथ–साथ समाज में सकारात्मक संवाद को मजबूत करेगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Live Cricket Info


