राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथियों का हुआ भव्य अभिनंदन

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथियों का हुआ भव्य अभिनंदन

बिलासपुर/बेलगहना/ ग्राम पंचायत पंडरा-पथरा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता स्थल पर सुबह से ही खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरे दिन मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ ही आयोजन स्थल उत्सवमय वातावरण में तब्दील हो गया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेलगहना विधायक प्रतिनिधि श्री शिवदत्त पाण्डेय, बेलगहना जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री सचिन साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी सचिव श्री रामचंद्र गंधर्व विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्राम सरपंच श्रीमती स्वेता मनोज ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमती कलावती सोनसिंह ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि सहित ग्रामवासियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।


मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। आयोजन समिति द्वारा मंच पर अतिथियों को आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण अंचलों की छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संचालित किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन पर जोर दिया।


दूसरे दिन खेले गए मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती, रणनीति और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक अंत तक रोमांचित बने रहे। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। बेलगहना चौकी स्टाफ की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।


दूसरे दिन के कार्यक्रम में ग्राम उपसरपंच सरपंच प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का तालियों और जयघोष के साथ उत्साहवर्धन किया।




आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आज प्रतियोगिता का भव्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें प्रदेश एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।



Live Cricket Info




