खेल और संस्कृति का संगम, पंडरा-पथरा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, शिवताराई बनी विजेता
(बिलासपुर) ग्राम पंचायत पंडरा-पथरा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2026 का फाइनल मुकाबला आज अत्यंत रोमांचक माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे खेल प्रेमियों को उच्च स्तरीय कबड्डी देखने का अवसर मिला। फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिवताराई की टीम ने खिताब अपने नाम किया, जबकि बाबा दीवान खैरा की टीम उपविजेता रही।


फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार रेड, मजबूत डिफेंस और अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक क्षणों में शिवताराई की टीम ने बेहतर तालमेल और रणनीति के बल पर मुकाबला जीतकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


फाइनल मुकाबले के पश्चात पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण बिलासपुर जिलाध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मंत्री श्री महराज नायक, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्री निरंजन पैकरा, ग्राम पंचायत पंडरा-पथरा की सरपंच श्रीमती स्वेता मनोज ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमती कलावती सोनसिंह ध्रुव, जनपद सदस्य श्री रघुवीर सिंह आर्मो, जनपद प्रतिनिधि श्री हरिशंकर यादव एवं महामंत्री बेलगहना श्री प्रदीप कश्यप विशेष रूप से मंचासीन रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत के उपसरपंच, श्रवण कुमार केवट समस्त पंचगण एवं जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं सम्मान के साथ किया गया।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण अंचल की पहचान हैं। ऐसे आयोजनों से गांव की छुपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और युवाओं को नशे एवं गलत दिशा से दूर रखकर खेल के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि अनुशासित और सफल आयोजन भविष्य के लिए प्रेरणादायक है।


पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम शिवताराई को ₹20,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता रही बाबा दीवान खैरा की टीम को ₹10,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


तृतीय स्थान पर रही पंडरा-पथरा की टीम को ₹7,000 नगद एवं ट्रॉफी तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली बहेरामुड़ा टीम को ₹5,000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार प्राप्त कर खिलाड़ियों में उत्साह और खुशी देखने को मिली।

इसके साथ ही सभी मुख्य अतिथियों,जनप्रतिनिधियों, आयोजन समिति के सदस्यों, निर्णायकों एवं सहयोगियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समापन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। पारंपरिक नृत्य, लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्टेडियम देर शाम तक दर्शकों से भरा रहा और खेल व संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित करना है। समिति ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, जनप्रतिनिधियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही।इस प्रकार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन खेल भावना, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Live Cricket Info




