Janjgir Crime News:–सुपरवाइजर को मारपीट कर फेंक दिया था गहरी खाई में,फिर 20 लाख से अधिक की हुई थी लूट,मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

Janjgir Crime News:– निजी इंडस्ट्री के सुपरवाइजर की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर आरोपियों ने 20 लाख रुपए से अधिक की लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर सुपरवाइजर का अपहरण कर लिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से गहरी खाई में फेंक दिया। सुपरवाइजर पेड़ से लटक गया और बच गया। दूसरे दिन बाहर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम 13 लाख 75 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
janjgir जांजगीर। जांजगीर जिले के चाम्पा क्षेत्र में 20 लाख रुपये से अधिक की लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 13 लाख 75 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
चांपा के अरविंद इंडस्ट्रीज के सुपरवाइजर हरीश देवांगन ने नौ जनवरी को लूट की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि वह संस्थान में चार–पांच साल से सुपरवाइजर का काम कर रहा है। उसका काम अलग–अलग जगहों से कंपनी के रुपयों का कलेक्शन करना है। हरीश नौ जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे वह मोटरसाइकिल से सक्ती के लिए निकले थे। वहां से उन्होंने विष्णु पेट्रोल पंप के मालिक आनंद अग्रवाल से 15 लाख 66 हजार 200 रुपये और ठठारी स्थित बंशीधर हार्डवेयर के मालिक कैलाश कुमार देवांगन से चार लाख 52 हजार 500 रुपये नकद कलेक्ट किए। कुल मिलाकर उनके पास 20 लाख 18 हजार 700 रुपये की राशि थी। दोपहर करीब 3.30 बजे जब हरीश ग्राम कोसमंदा मेन रोड पर तालाब के पास पहुंचे, तभी काले रंग की एक कार ने उन्हें रोका। कार का नंबर सीजी-11 बीएन-13 प्रतीत हो रहा था, लेकिन आखिरी दो अंकों को कागज से छिपाया गया था। कार सवार तीन लोगों ने हरीश की आंखों में मिर्च पाउडर जैसा पदार्थ फेंक दिया। आंखों में तेज जलन के कारण हरीश मोटरसाइकिल खड़ी कर आंखें साफ करने लगे। इसी दौरान आरोपी उनका पैसों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हरीश को जबरन कार में बैठा लिया, मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया। आरोपी हरीश को मैनपाट ले गए और रात करीब नौ बजे सेल्फी प्वाइंट के पास गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। आरोपियों को लगा कि हरीश की मौत हो गई है। लेकिन हरीश पूरी रात खाई में पेड़ के सहारे फंसे रहे। सुबह किसी तरह ऊपर सड़क तक पहुंचे और लिफ्ट लेकर कापू पहुंचे। वहां एक कंप्यूटर दुकान से मोबाइल लेकर अपने कार्यालय में घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

एसपी ने बनाई टीम, 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग:–
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर सायबर टीम को जांच में लगाया गया। एएसपी उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार और सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम ने घटना स्थल और आसपास के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। चाम्पा, बलौदा और कोरबा की ओर जाने वाले रास्तों का विश्लेषण करने पर एक संदिग्ध वाहन की पहचान की गई।
कार पहचान के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस:–
तकनीकी जांच और अनुभव के आधार पर काली कार की पहचान कर उसके मालिक तक पुलिस पहुंची। वाहन मालिक अमीर मिरी उर्फ भोलू निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने साथी योगेश रात्रे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। उसने बताया कि करीब दो माह पहले लूट की योजना बनाई गई थी और योगेश रात्रे ने हरीश देवांगन की गतिविधियों की जानकारी देकर वारदात को अंजाम दिलाया।
इनकी हुई गिरफ्तारी:–

गिरफ्तार आरोपियों में योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32), जमुना सेवायक (25), महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19) और अमीर मिरी उर्फ भोलू (25) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर लूट की रकम और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Live Cricket Info

