CG:– महिला की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप, सब इंस्पेक्टर निलंबित, एफआईआर

CG:– महिला से अश्लील व्यवहार और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
Korba कोरबा। महिला से छेड़छाड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्त कदम उठाया है। कटघोरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसके कोसरिया कटघोरा थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ एक महिला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी गई थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की।
शिकायत सामने आने के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिक जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने की बात सामने आई।
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए गए।
एसपी के निर्देशानुसार महिला की शिकायत पर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि नियमों के खिलाफ कार्य करने और अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी है।




