CG:– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) DIG पद पर पदोन्नत,अधिकारियों और जवानों ने दी बधाई

CG:– बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी रामकृष्ण साहू (IPS) को पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पद पर पदोन्नत किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई इस पदोन्नति पर जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Bemetara बेमेतरा।
26 जनवरी 2026 को DIG पद पर पदोन्नति के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेमेतरा भूषण एक्का, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी शशीकला उईके, सीन ऑफ क्राइम यूनिट बेमेतरा की वैज्ञानिक अधिकारी भारती चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा मयंक मिश्रा सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बधाई दी।
इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रामकृष्ण साहू (IPS) के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले की कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, अपराध नियंत्रण में प्रभावी सुधार हुआ है और पुलिस-जन संवाद को नई दिशा मिली है।
रामकृष्ण साहू (IPS) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पदोन्नति व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि टीम वर्क और जिले के समस्त पुलिसकर्मियों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे भी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य लिपिक उनि (अ) हरिओम विश्वकर्मा, स्टेनो संतोष सोनवानी, सउनि (अ) महेन्द्र भुआर्य सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।








Live Cricket Info

