क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपादेश - विदेशराज्य एवं शहर

CG Janjgir news:– 12वीं के छात्र ने चार पेज का सुसाइड नोट लिख फांसी लगा की आत्महत्या,लिखा प्राचार्य और शिक्षक करते थे प्रताड़ित,छात्रा का नाम भी आया सामने,प्रदर्शन के बाद प्राचार्य और शिक्षकों की सेवा समाप्त

CG Janjgir news:–जांजगीर जिले के निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र को कुछ दिनों पहले स्कूल से निकाल दिया गया था। छात्र ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने स्कूल के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वहीं छात्रा के सुसाइड के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने छात्र का शव रख चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई।

Janjgir जांजगीर। जांजगीर जिले में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वही मामला सामने आने के बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम आरसमेटा में रहने वाला छात्र कमलेश जायसवाल (18) न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में अध्यनरत था। उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। जिसके बाद वह दूसरे स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार छात्र होनहार था, बावजूद इसके स्कूल के शिक्षक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते वह मानसिक रूप से दबाव में था। बीती रात उसने अपने घर में फांसी लगा ली। आज सुबह जब परिजन सो कर उठे तो छात्र काफी टाइम तक बाहर नहीं आया। सुबह 9 बजे जब जाकर देखा तो छात्र को फांसी के फंदे पर लटका देख हड़कंप मच गया।

वही जानकारी मिलने पर गांव वाले भी छात्र के घर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के पास से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि मानसिक रूप से उसे टॉर्चर किया जा रहा था और स्कूल से निकाल दिया गया था जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ है।

वही होनहार छात्र के आत्महत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने छात्र का शव रख सुबह से चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह लिखा सुसाइड नोट में….

सुसाइट नोट में मृतक छात्र कमलेश जायसवाल ने परेशान हो करके लिखा है कि जीते जी मुझे न्याय नहीं मिला लेकिन मरने के बाद तो मिलेगा। जिसके वजह से मर रहा हूं उन्हें कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए जिस तरह से मैं तड़प कर मर रहा हूं उसी तरह से मरने चाहिए। जिस उम्र में अपने पापा का सहारा बनता, मगर मुझे मरना पड़ रहा है जिसके 2 लोग जिम्मेदार है पिछले 1 साल से मैं डिप्रेशन में चल रहा था मेंटल स्थिति खत्म हो चुकी है एक जिंदा लाश हो चुका हूं सिर्फ इन दो लोगों की वजह से है। जिसमें पुराने स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और क्लास 10 का टीचर अनुपम पाल और न्यूवोको पब्लिक स्कूल है। अभी मैं 12 वी दूसरे स्कूल में हु,जब मैं 10 वी में था तो अनुपम पाल क्लास टीचर था उस समय जब हाफ इयरली उससे पहले लड़की मेरी जूनियर ने इंस्टाग्राम में मुझे फॉलो कर मैसेज करने लगी रोज बात करने लगी फिर मेरे से पैसा मांगना शुरू की और मोबाईल रिचार्ज भी करवाने लगी दोस्तो से पैसे लेकर रिचार्ज भी कराया। फिर उस लड़की ने स्कूल के एक एक्स सीनियर धनराज साहू को मेसेज कर बोली कि कमलेश मुझे परेशान कर रहा है। जब की ऐसा कुछ भी नहीं था ,तब सीनियर मुझे मारने स्कूल के बाहर आया था। दूसरे दिन सारी बातें क्लास टीचर को वह छात्रा ने बताया तब हम दोनों को प्राचार्य के ऑफिस बुलाया गया। जहां मेरी गलती नहीं थी मेरी बातों को सुना नहीं गया प्राचार्य ने लड़की है देख कर पूरी मेरी गलती बोल दिया गया। जबकि मेरी कोई गलती नहीं थी, जिसके बाद मैं उस लड़की से दूर चला गया। उसके बाद प्री एग्जाम के समय फिर धनराज साहू से मरवाया। जिसके बाद मुलमुला थाने में शिकायत भी की थी। दो बार मारने के बाद भी फिर से प्राचार्य ने मेरी गलती बता दी।

  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में भाजपा की जबरदस्त जीत, कई जिलों में क्लीन स्वीप

जब 11 वी में सब ठीक था लेकिन परीक्षा के 1 माह पहले क्लास 8 की एक लड़की ने मेरे बारे में गलतगलत बोलना और मेरे चरित्र पे बोला था। किसी लड़के की चरित्र का सवाल है तब मैने उस लड़की को कॉल किया तो उसकी मां ने शिकायत कर दिया कि मेरी बेटी को परेशान कर रहा मेरा क्या जो बिना मतलब का बदनाम हो रहा हु तो दूसरे दिन उस लड़की की क्लास टीचर ने मुझे भला बुरा कहा। तब अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया ,मेरे फोन में पूरा सबूत था। लेकिन प्राचार्य ने देखा भी नहीं लड़की वहां पर गलत है मगर मेरी बात नहीं सुनी गई।

मुलमुला पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही न्यूवोको पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और क्लास टीचर अनुपम पाल को हटा दिया गया है। जिसके बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। 4 बजे चक्काजाम को खत्म किया गया है। साथ ही दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button