CG News:– वीएसके ऐप को लेकर शिक्षक संगठन एकजुट, साझा मंच से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG News:– जांजगीर–चाम्पा जिले में शिक्षक संगठनों ने वीएसके (VSK) ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था को लेकर एकजुट होकर आवाज उठाई। शिक्षक साझा मंच के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने अपने मुद्दों और चिंताओं को शासन तक पहुंचाया।
Janjgir–Champa जांजगीर–चाम्पा। साझा मंच के ज्ञापन में शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि वीएसके ऐप से उपस्थिति दर्ज कराना शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव डाल रहा है। कई इलाकों में नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है, वहीं मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने और साइबर सुरक्षा के मसलों से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। मंच ने प्रशासन से तत्काल आदेशों पर पुनर्विचार की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख शिक्षक
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संतोष शुक्ला, धनंजय शुक्ला, विकास सिंह (शालेय शिक्षक संघ), भूवनेश्वर देवांगन (प्रदेश महामंत्री शिक्षक संघ), हरीश गोपाल (समग्र फेडरेशन), दिनेश राठौर (शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ), रविन्द्र द्विवेदी (जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ जांजगीर–चाम्पा), अनुभव तिवारी (जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ), लक्ष्मी नारायण तिवारी, सतीष निषाद, सुभाष गिरी, विनय सिंह एवं राजेश कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शिक्षक हितों से जुड़े मामलों पर साझा मंच संगठित रूप से संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलनात्मक रुख अपनाए जाने की चेतावनी दी गई है।

Live Cricket Info




