आयोजनछत्तीसगढ़देशबिलासपुरराज्य एवं शहर

CG News:– RPF बैंड की मधुर प्रस्तुति से संगीतमय हुआ उच्च न्यायालय परिसर

CG News:– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में “An Evening of Musical Harmony” का गरिमामय आयोजन।                                  
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर | 31 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर परिसर में शुक्रवार 31 जनवरी 2026 को “An Evening of Musical Harmony” शीर्षक से एक भव्य, अनुशासित और संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरा उच्च न्यायालय परिसर देशभक्ति और संगीत की मधुर धुनों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल (RPF-SECR) बिलासपुर के पाइप एवं ब्रास बैंड द्वारा शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी गई। विशेष रूप से राष्ट्रगीत वंदे मातरम की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। संगीत, अनुशासन और सांस्कृतिक सौहार्द का अद्भुत समन्वय इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रहा।

RPF बैंड द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति की धुनें, पारंपरिक एवं समकालीन संगीत की सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड सदस्यों की अनुशासित परेड, तालमेल और संगीतात्मक उत्कृष्टता ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने बैंड की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कलाकारों के अनुशासन, समर्पण और संगीत कौशल की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी बैंड सदस्यों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। यह संगीतमय संध्या न्यायिक गरिमा के साथ सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आई।

कार्यक्रम से पूर्व उच्च न्यायालय परिसर स्थित बुलंद दरवाज़ा एवं उससे संलग्न टैरेस गार्डन के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के करकमलों द्वारा किया गया। इस सौंदर्यीकरण का उद्देश्य न्यायालय परिसर की गरिमा, ऐतिहासिक महत्व और पर्यावरणीय सौंदर्य को संरक्षित एवं संवर्धित करना है।

सौंदर्यीकरण कार्यों के अंतर्गत संरचनात्मक सुधार, हरित विकास तथा परिसर को अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे न्यायालय में आने वाले अधिवक्ताओं, पक्षकारों और आम नागरिकों को बेहतर एवं सकारात्मक वातावरण उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के समस्त माननीय न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, वरिष्ठ अधिवक्तागण, अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्तागण, अन्य अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारी, जिला न्याय प्रशासन के अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारी तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Was this article helpful?
YesNo

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button