
बिलासपुर ।बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुंडों ने एक अनुसूचित जाति वर्ग के वाहन चालक को जातिसूचक गाली गलौच करते हुए उनकी राड और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करते हुए गुंडागर्दी कर पिटाई करने वालों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज न कर साधारण मारपीट के केस में मामला दर्ज किया है।

सत्ता परिवर्तन के बाद कमजोर वर्ग के लोगों पर अत्याचार और प्रताड़ना की शिकायतें बढ़ रही है।
बिलासपुर में बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुए आफिस में घुसकर एस सी वर्ग के एक ड्राइवर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी ठीक से नहीं चलाने का झूठा आरोप लगाकर लाठी-डंडे से लैस युवक ठेकेदार के दफ्तर में घुस गए और ड्राइवर पर हमला कर दिया। युवकों की सरेराह दबंगई की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने हमलावरों पर साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
कोनी क्षेत्र के सेंदरी निवासी हरीश कुर्रे ड्राइवर हैं। वह ठेकेदार नीरज जायसवाल का हाईवा चलाता है। ठेकेदार ने मंगला के धुरीपारा में ही आफिस खोल रखा है। रविवार को उनका ड्राइवर शराब दुकान के पास से अपना काम खत्म कर हाईवा लेकर आफिस की ओर आ रहा था। आफिस के पास ही बाइक सवार एक युवक ने हाईवा को ओवरटेक करते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसे नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर अपने आफिस आ गया। हाईवा खड़ा कर वह आफिस में बैठा था।
दोस्तों को लेकर पहुंचा ऑफिस और चलाए लाठी-डंडे
इसके बाद बाइक सवार युवक ऑफिस पहुंच गया और वहां भी उसने ड्राइवर को गाली दिया। यहां ड्राइवर से उसकी बहस हो गई। ड्राइवर ने उसे गाली देने से मना किया, जिसके बाद युवक वहां से चला गया। फिर कुछ देर बाद अपने दोस्तों को लेकर युवक दोबारा ऑफिस पहुंच गया। उसने डंडे से ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। उसके साथ आए युवकों ने भी ड्राइवर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। ड्राइवर किसी तरह हमले से बचता रहा। इसी बीच एक युवक ने गैती उठाकर ड्राइवर को मारने की कोशिश की। हमलावरों की गुंडागर्दी देख आफिस में मौजूद दिव्यांशु कुर्रे ने बीच-बचाव किया। तब बदमाश युवकों ने दिव्यांशु के साथ भी मारपीट की। इस हमले के बाद युवक भाग निकले। मारपीट की यह पूरी घटना ठेकेदार के आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ड्राइवर ने घटना की जानकारी ठेकेदार को देकर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ऑफिस में घुसकर पिटाई फिर तोड़फोड़, पुलिस की FIR पर सवाल
ठेकेदार नीरज जायसवाल ने बताया कि हमलावर युवक गुंडे बदमाश किस्म के हैं। उनका सीवरेज का काम चल रहा है। उन्होंने ड्राइवर पर हमला करने के साथ ही आफिस में भी तोड़फोड़ की है। ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया गया है। फिर भी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज किया है, जिसके कारण पुलिस की FIR पर सवाल उठने लगा है।
VIDEO में दिख रहा है बदमाशों की क्रूरता
बदमाश युवकों की गुंडागर्दी और क्रूरता वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है। जिस तरह से युवक डंडे से ड्राइवर पर हमला कर रहे हैं और ड्राइवर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद भी बदमाश गैती से हमला करने की कोशिश कर रहा है। दिव्यांशु बीच बचाव नहीं करता तो गंभीर वारदात हो सकती थी। बावजूद, इसके पुलिस ने हमलावरों पर साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है।
Live Cricket Info