
दीपक साहू धमतरी। कुरूद ब्लॉक इलाके के ग्राम पंचायत बगदेही बाजार चौक में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से तीन दिवसीय भव्य रामकथा महोत्सव एवं मंडाई मेला का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें कथाकार राजहंस भारतद्वाज ,राजहंस मानस परिवार सोनसाय टोला (अम्बागढ़ चौकी)जिला-राजनांदगांव होंगे।

जो
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राम कथा का रसपान कराएंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी दिन सोमवार को
कलशयात्रा दोपहर 2 बजे के साथ होगा। वहीं मंगलवार से गुरुवार तक कथा होगा। 9 फरवरी शुक्रवार को मंडाई का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष में
रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत गोपाल बलराम
छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम निपानी (बालोद)की प्रस्तुति होगी। जिसकी तैयारी में सरपंच एवं ग्रामीण अध्यक्ष रामचंद्र साहू , सचिव उत्तम ध्रुव, कोषाध्यक्ष अनक राम साहू, सदस्य जीवन लाल साहू, घनश्याम साहू , कामता साहू, ईश्वर साहू, नरसिंग साहू सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।
Live Cricket Info