
टीम भावना से काम कर बनाया जिले मे सर्वाधिक मतों का कीर्तिमान
धमतरी – भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप मे अपने कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात आज जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से धमतरी के भाजपा नेता ठाकुर शशि पवार ने अपने शीर्ष नेताओं तथा जिले से लेकर बूथ स्तर तक के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार माना । उन्होंने कहा कि संगठन के मुखिया के रूप मे जिले के कार्यकर्ताओं ने उन्हे अपार स्नेह दिया जिसके लिए वे आजीवन उन कार्यकर्ताओं के ऋणी रहेंगे । एक परिवार के सदस्य की भाँति हमेशा उनके सुख दुख मे शामिल रहेंगे । साथ ही श्री पवार ने जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष संगठन के सभी नेताओं को भी धन्यवाद किया और अपने कार्यकाल के दौरान जाने अनजाने मे अपने व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिये उदार मन से उन्होंने क्षमा याचना भी की ।

श्री पवार ने कहा कि 4 वर्षों मे उन्होंने जिले के सभी 12 मंडलों, 7 मोर्चों सहित प्रकोष्ठों एवं प्रकल्पों, शक्ति केंद्र से लेकर बूथ एवं पन्ना समिति तक के सदस्यों के साथ एक टीम की तरह मिलकर काम किया । जिले के सभी 750 बूथों के कार्यकर्ताओं से उनका सतत संपर्क बना रहा। टीम भावना से काम करते हुए उन्हे अपने जिले के सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला । इसी का परिणाम है कि धमतरी जिले मे हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव मे सर्वाधिक 47.3 प्रतिशत मत भाजपा को प्राप्त हुए । इसके पूर्व 2008 मे जिले मे भाजपा को 37.6 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे । 2013 मे भाजपा को 45.6 प्रतिशत तथा 2018 मे भाजपा को 36.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे । भले ही सीटों के लिहाज से भाजपा इस बार जिले मे पिछड़ गयी लेकिन संगठन की सक्रियता, विपक्ष मे रहते हुए रचनात्मक, संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्य पूरी प्रमाणिकता के साथ किये जिसके परिणाम स्वरूप जिले मे पार्टी का जनाधार बढ़ाने मे सफलता प्राप्त की । श्री पवार आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम मे भी हमारी पार्टी अपने पूर्व के प्रदर्शन को बेहतर करेगी इसका उन्हे पूरा विश्वास है । उन्होंने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस को शुभकामनाएँ एवं बधाई भी प्रेषित की ।
Live Cricket Info