
बलरामपुर– रामानुजगंज। धान खरीदी में अनियमितता के आरोप में रामानुजगंज के तहसीलदार को कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। विष्णु गुप्ता प्रभारी तहसीलदार ( मूल पद सहायक अधीक्षक भू–अभिलेख) रामानुजगंज के पद पर थे। उनके खिलाफ पंजीकृत किसानों द्वारा अन्य में धान विक्रय करने में गफलत का आरोप था। अन्य किसानों के रकबा के विरुद्ध विक्रय किए गए धान की कुल राशि 3 करोड़ 63 लाख 80 हजार 839 रुपए की आर्थिक अनियमितता कर शासन को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके चलते कलेक्टर रामानुजगंज के प्रतिवेदन पर आयुक्त सरगुजा संभाग ने रामानुजगंज के प्रभारी तहसीलदार ( मूल पद सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला बलरामपुर रामनुजगंज को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर नियत किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo