
रायपुर। आज विधानसभा सत्र के दौरान ऐसा संयोग बना कि पहली बार विधायक निर्वाचित हुए विधायक को पहली बार सवाल पूछने पर जवाब देने वाले मंत्री भी पहली बार ही विधायक चुन कर पहली बार मंत्री बने हैं।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सदन में सवालों का सामना कर रहे थे। तब उनके सामने एक युवा विधायक ने प्रश्न रखा और सदन में पहला सवाल होने की जानकारी दी। जिसके जवाब में मंत्री ने भी पहला जवाब होने की बात कही। जिसे सुन विधानसभा अध्यक्ष भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
आज सदन में सवालों के दौरान युवा विधायक सुशांत शुक्ला खड़े हुए और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवाल किया सवाल की शुरुआत में उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय विधायक के रूप में इस सदन में मेरा यह पहला सवाल है। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी अपना जवाब प्रस्तुत करने से पहले बताया कि पहली बार विधायक बनने के बाद पहली बार में ही मंत्री बना हूं और मंत्री के रूप में मेरा भी यह मेरा पहला जवाब होगा। सुशांत शुक्ला ने अपना सवाल जब पूछना शुरू किया तो उन्होंने एक साथ कई सवाल दागे। जिस पर अध्यक्ष रमन सिंह ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि सुशांत जी आप पहली बार आए है और प्रश्न बहुत लंबा कर रहे हैं। अपना सिर्फ एक प्रश्न पूछिए और फिर बैठ जाइए। उसका जवाब सुनिए। जवाब मिलने पर फिर से खड़े हो जाइए फिर अपना दूसरा सवाल पूछिए। सवाल पूछ कर फिर बैठ जाइए। फिर से जवाब सुनिए। उसके बाद फिर से सवालों का क्रम इसी तरह दुहराइए। फिर तीसरा प्रश्न कीजिए। जरूरत होगी तो चौथे प्रश्न का अवसर भी मैं दूंगा। जिस पर सुशांत शुक्ला ने हामी भरी।
सुशांत शुक्ला ने अपना पहला प्रश्न किया कि बिलासपुर के कोनी में जो कैंसर हॉस्पिटल बन रहा है उसके लिए कितनी भूमि आबंटित की गई है। जिस पर मंत्री ने बताया कि 1.849 एकड़ भूमि कैंसर हॉस्पिटल के लिए आरक्षित की गई है। प्रस्तावित निर्माण के केंद्रांश और राज्यांश में केंद्राश 60% और राज्यांश 40% व्यय किया गया। मंत्री ने बताया कि कैंसर संस्थान के रूप में स्वीकृत 115 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। जिसमे भवन के लिए 34 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किया गया है। अभी भू तल से छत तक निर्माण हुआ है। इसकी पूर्णता दिनांक 5 जनवरी 2025 तक थी पर अभी समय सीमा नहीं बताई जा सकती। साथ ही मंत्री ने कहा कि अब जब भी बिलासपुर दौरा होगा तब मैं क्षेत्र के विधायकों से पूर्व में ही बात करके उस हॉस्पिटल में दौरा करूंगा और जल्द से जल्द अस्पताल शुरू करवाने के प्रयास करूंगा।
ज्ञातव्य है कि सुशांत शुक्ला बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी को 17 हजार 967 मतों से चुनाव हरा कर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए है। वे छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आकर पहली बार विधायक बने है। वहीं
श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के रमेश सिंह को 11880 वोटों से चुनाव हराकर विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व में एक बार विधायक रह चुके हैं। एमएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले श्याम बिहारी जायसवाल पेशे से राइस मिलर हैं।
Live Cricket Info