
सूरजपुर/बिहारपुर। सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड ग्राम पंचायत खैरा के स्कूल प्राथमिक पाठशाला रेडिया पारा में समय लगभग दोपहर 1.30 बजे आकाशी बिजली गिरने से एक बच्चे का मृत्यु मौके पर ही हो गया और चार बच्चे घायल हैं उनका उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहरपुर लाया गया है और उपचार चल रहा है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि घायल चार बच्चों को उपचार करके उनको जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर कर रहा हूं मृतक का नाम लक्ष्मण सिंह पिता रामलाल उम्र 9 वर्ष कक्षा चौथी घायल बच्चों का नाम अमरजीत सिंह पिता कुंभकरण उम्र 8 वर्ष कक्षा दूसरी सहदेव सिंह पिता रामनाथ उम्र 8 वर्ष कक्षा दूसरी शिवराम सिंह पिता रामकिशन उम्र 4 वर्ष कक्षा चौथी भवन सिंह पिता देवनारायण सिंह उम्र 8 वर्ष कक्षा दूसरी यह सभी बच्चे प्राथमिक पाठशाला रेडिया पारा स्कूल में 10:00 पढ़ाई करने आए थे इसके बाद समय लगभग दोपहर 1:30 बजे खाना खाने के लिए लंच हुआ था इस समय अचानक आकाशीय बिजली गिरा तो सभी बच्चे चपेट में आ गए एक का इस समय मृत्यु हो गया बाकी लोगों का सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहार पुर डॉक्टर ने तत्काल मौके पर जाकर बिहारपुर हॉस्पिटल लाए और बिहार पुर के डॉक्टर ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी नर्स ज्योति पैकरा टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र रेडियापारा में गई थी वह भी चपेट में आ गई है उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोत्सव में चल रहा है नाम ज्योति पैकरा

Live Cricket Info

