
जांजगीर चांपा – बाबा गुरूघासीदास की जन्म स्थली गिरौदपुरीधाम में लगने वाले तीन दिवसीय विशाल मेले में ‘सतनाम महोत्सव’ आयोजित करने और सुविधाओं को बढ़ाने की मांग सतनामी समाज के द्वारा की जा रही है,आपको बता दें कि जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ में सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों की बैठक हुई। यहां बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी में ‘सतनाम महोत्सव’ आयोजित करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग सरकार से की गई।

पामगढ़ में बैठक के बाद छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने बताया कि 10-12 बरसों से गिरौदपुरी में ‘सतनाम महोत्सव’ कराने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. एक बार फिर छ्ग के सीएम और संस्कृति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है, वही गिरौदपुरीधाम सतनामी समाज का प्रमुख आस्था केंद्र है जहां आयोजित होने वाले मेले में देश के कोने कोने श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं और गिरौदपुरीधाम में स्थित विशाल जैतखाम की आज देश-दुनिया में पहचान है और फिर भी गिरौदपुरी में सुलभ शौचालय, पानी, सड़क की व्यवस्था नहीं है, वहीं प्रदेश की अनेक धार्मिक नगरी में महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं लेकिन गिरौदपुरी में महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा है, जबकि 10-12 बरसों से लगातार मांग की जा रही है।
Live Cricket Info