अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरसरगुजा

अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के तीन आरोपी जेल दाखिल




सरगुजा – आपरेशन विश्वास के तहत महुआपारा चर्च के पास नशीली  इंजेक्शन बिक्री करने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहे तीन आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
                      

            पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 30 मार्च को प्रार्थी निरीक्षक अश्वनी सिंह थाना प्रभारी गांधीनगर को शाम लगभग पांच बजे  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत महुआपारा चर्च के पास गौरव पाण्डेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा अपने पास रखे बैग और झोला में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही उपरांत हमराह स्टॉफ व गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर मुखबिर  द्वारा बताये अनुसार वहां मौजुद संदेहियों को घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम गौरव पाण्डेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा होना बताये। विधिवत रूप से कार्यवाही कर तीनों की तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से पिट्ठू बैग और झोला में कुल टेलजेसिक बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन 2 एमएल – 250 नग कीमती 6825 रूपये एवं एविल फेनिरामिन मेलिएट इंजेक्शन 10 एमएल 285 नग कीमती 6574 रूपये होना पाया गया। उक्त संदेहियों से गवाहों के समक्ष नोटिस जारी कर इंजेक्शन रखने के संबध में वैध दस्तावेज चाहा गया, जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। विस्तृत पूछताछ पर उक्त इंजेक्शन को गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल के द्वारा लाकर देना बताये। जिनके कब्जे से उक्त दोनो इंजेक्शन जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से गांधीनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना गांधीनगर से आरक्षक अतुल सिंह, ऋषभ सिंह, सायबर सेल से आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण –

गौरव पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी गांधीनगर बाजार के पास , थाना गांधीनगर, सरगुजा छग , राहुल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी गनई थाना पटना, जिला कोरिया, हा.मु. राशि कॉलोनी, साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा छग और अनुज केरकेट्टा उम्र 27 वर्ष निवासी सुनील आटा चक्की के सामने महुआपारा अम्बिकापुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button