
संजय सोनी..
रतनपुर 24 जुलाई 2024/ सीईओ जिला पंचायत आर पी चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर एवं कोटा में मरीजों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्रभावित गांवों का सघन दौरा कर ताजा हालात की जानकारी ली।

कोटा ब्लॉक के खुंटाडीह और बिल्हा ब्लॉक के सिंगरी में घर-घर जाकर डायरिया और मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियो से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया । निजी एवं सार्वजनिक स्थान मे स्वच्छता हेतु नाली ,गली ,पेजयल स्त्रोत सफाई ,दवाई छिडकाव के जरूरी दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा, सीईओ कोटा युवराज सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info