
Raipur News:– डीपीआई ने शिक्षक नेताओं से मिलने के लिए तिथि निर्धारित की है
Raipur रायपुर। विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियो से मुलाकात हेतु डीपीआई ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। लगातार एक ही मांग के लिए एक ही संगठन के अलग-अलग लोगों के द्वारा आकर मिलने से परेशान होकर डीपीआई के द्वारा निर्देश जारी किए गए है। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो के लिए तिथि तय की है।

डीपीआई के द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार शिक्षक/ कर्मचारी विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे के बीच का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि एक ही संगठन से पदाधिकारी सदस्य गण पृथक पृथक एक ही मुद्दे पर आकर मिलते हैं जो उचित नहीं है।

डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारियों को कहां है कि आपके द्वारा संगठन की ओर से अध्यक्ष, महासचिव अथवा अधिकृत प्रतिनिधियों को ही मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें एक ही मुद्दे पर बार-बार संचालनालय आने की अनुमति न दी जाए। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो को भी संबंध में अवगत करवाए।
Live Cricket Info