
जांजगीर सांसद के सौतेले व्यवहार से लोगो में भारी आक्रोश,
सबक सिखाने मतदाता आगामी चुनाव की प्रतीक्षा में,
जांजगीर चांपा।लोकसभा चुनाव के नतीजे आए महज कुछ माह हुए है, मगर अब जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जागड़े पर संसदीय क्षेत्र में भेदभाव का आरोप लगने लगा है, हाल ही सांसद कमलेश जागड़े ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सक्ती रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, वही लोकसभा के मानसून सत्र में केवल सक्ती रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने की मांग प्रमुखता से रखी,

इधर वीडियो वायरल होने के बाद जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अन्य विधानसभा क्षेत्र की जनता में आक्रोश है और स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है, वही अब सियासी माहौल भी गरमानें लगा है। लोगो का कहना है कि नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जागड़े को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र की जनता वोट देकर देश की सर्वोच्च पंचायत में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने भेजा है, लेकिन सांसद जागड़े का केवल अपने गृह जिले के विधानसभा पर फोकस है, जो गलत है। लोकसभा में क्षेत्र के मुद्दे रखते समय उन्होंने केवल 3 विधानसभा क्षेत्र का जिक्र किया है। लोगो का कहना है कि जांजगीर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गुजरी हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन में 9 रेलवे स्टेशन आते है, जहाँ कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव है, क्षेत्रवासियो द्वारा ज्ञापन व साकेतिक आंदोलन के माध्यम से अपनी समस्याओं से रेलवे प्रशासन को अवगत कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, बावजूद क्षेत्रीय सांसद द्वारा उनकी समस्याओं को दरकिनार कर केवल एक विधानसभा पर फोकस कर रही है, क्षेत्रीय सांसद के इस सौतेले व्यवहार से लोगो में आक्रोश है।
Live Cricket Info