एक पेड़ मां के नाम के तहत रोपे गए सैकड़ो पौधे, रानीपारा स्थित प्राथमिक शाला में हुआ आयोजन…

रतनपुर– शासन के निर्देशानुसार आज गुरुवार को नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक पांच में स्थित प्राथमिक शाला परिसर पर एक पौधा माँ के नाम पर पौधरोपण कर नगर में हरियाली बनाये रखने का संदेश शासन द्वारा दिया गया,
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश के अनुसार आज शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में आमंत्रित अतिथियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में पौधरोपड़ किया गया,एक पौधा माँ के नाम के तहत सम्पन्न कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे रहे ,मंचस्थ अतिथियों में एसडीएम कोटा , सी ओ जनपद,तहसीलदार,बीइओ कोटा, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ,नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, पार्षद नीतू सिंह,जनपद सदस्य श्रीमती भावना शुक्ला,रुद्र गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक मंचस्थ रहे ,एक पौधा माँ के नाम के तहत गुरुवार को लगभग ढाई सौ पौधों का रोपड़ स्कूल परिसर में किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की यह योजना पूरे भारत वासियों को गर्व की अनुभूति कराता है आज पूरे प्रदेश में जगह जगह महतारी वंदन योजना के लाभार्थी सहित अनेक माताएं बहने पौधा रोपड़ कर अपने प्रदेश को हरा भरा बनाने में सहयोग कर रही है,उन्हें बहुत बहुत बधाई
वही नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने उपस्थित माताएं बहनों को पौधरोपड़ करने बाबत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया साय जी के नेतृत्व में आज पूरा प्रदेश पौधरोपड़ कर रहा है, जैसे एक मां अपने बच्चे का लालन पालन करता है ठीक वैसे ही हम लोंगो को भी आज रोपे गए पौधों की देखरेख कर उसे वृक्ष बनाना है,
फलदार व छायादार पौधे रोपे गए
पौधरोपड़ में आज पूरे स्कूल मैदान में कदम,अमरूद,जामुन,अर्जुन ,नीम सहित अनेक छायादार पौधों का रोपड़ किया गया,पौधों की ब्यवस्था निःशुल्क रूप से वन विभाग द्वारा किया गया था,
सम्पन्न कार्यक्रम में नगर के महिला स्व सहायता समूह,स्वच्छता दीदी,मितानिन,सहित आंगनबाड़ी के सहायिका व कार्यकर्ताओं सहित निकाय के सभी पार्षद,व कर्मचारियों की मौजूदगी रही,
पौधरोपड़ उपरांत मुख्य नगरपालिका अधिकारी एचडी रात्रे ने अमन्त्रितजनो का आभार जताते हुए उन्हें पौधरोपड़ करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ,कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया,