
Bilaspur News:– पीएससी के छात्र की डैम में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बिलासपुर में पीएससी कोचिंग करने वाला छात्र पिछले तीन दिनों से लापता था। सोमवार को डैम में उसकी लाश मिली हैं। पुलिस अलग-अलग एंगल से पुरे मामले की जांच कर रही है।

Bilaspur बिलासपुर। पीएससी की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय छात्र की खुटाघाट डैम में लाश तैरते हुए मिली। मछुवारों ने लाश देखकर रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दिया । पुलिस ने मछुआरों के सहयोग से लाश निकलवाया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार छात्र पिछले तीन दिनों से लापता था। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के खुटाघाट डैम की है।
बेमेतरा का रहने वाला 26 वर्षीय छात्र भेक सिंह पिता गणेश राम ग्रेजुएशन करने के बाद बिलासपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद में कमरा किराए पर लेकर रहता था और गांधी चौक स्थित एक कोचिंग में पीएससी की तैयारी करता था। तीन दिनों पहले वह लापता हो गया था। कोचिंग जाने के लिए निकला छात्र अपने हॉस्टल नहीं पहुंचा और ना ही उसका फोन लग रहा था। तब चिंतित छात्रों ने इसकी सूचना बिलासपुर पहुंचकर कोतवाली थाने में दी थी। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर गुमशुदगी कायम किया और जांच में जुटी हुई थी।

तीन दिन बाद सोमवार को रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डैम में जब मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तब उन्हें पानी में तैरती हुई लाश मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से लाश को बाहर निकाला। आसपास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की जानकारी मंगवाई गई। कोतवाली थाने में गुम इंसान कायम होने की सूचना मिलने पर परिजनों को बुलवाकर पहचान करवाई गई। परिजनों ने खुटाघाट डैम पहुंचकर मृतक की पहचान 26 वर्षीय भेक सिंह पिता गणेश राम के रूप में की।
रतनपुर के खूंटाघाट गाड़ी स्टैंड में मृतक की स्कूटी खड़ी हुई पुलिस को मिली। पुलिस की पूछताछ में पता चला की स्कूटी तीन दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि छात्र खूंटाघाट जलप्रपात तक कैसे पहुंचा और क्या वहां अकेला पहुंचा या किसी के साथ यहां आया था। उसने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है। इन सभी एंगल से रतनपुर पुलिस जांच कर रही है।
Live Cricket Info