
Janjgir जांजगीर। नेताजी चौक में करोड़ों की संपत्ति पर रसूखदार व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। अपना हक पाने के लिए 27 वर्षों से एक महिला न्याय की लड़ाई लड़ रही है। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन लगातार पीड़िता को सहयोग नहीं कर रहा था। अब हाई कोर्ट में पूरे जमीन की सीमांकन करवा रिपोर्ट हाई कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जांजगीर-चांपा जिला की रहने वाली महिला प्रेम पांडे की जांजगीर मुख्य चौक माने जाने वाले नेताजी चौक में जमीन है शहर के सबसे मुख्य बाजार और मुख्य चौक होने के चलते यह जमीन करोड़ों रुपए की है इस करोड़ों रुपए की जमीन पर शंकर सिंघानिया नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। महिला प्रेम पांडे के पांच डिसमिल जमीन पर शंकर सिंघानिया का कब्जा है। इस जमीन पर वापस अपना कब्जा पानी महिला प्रेम पांडे पिछले 27 वर्षों से जूझ रही है। बता दे इसलिए अदालत से भी संकट सिंघानिया के पक्ष में फैसला आ गया था। पर न्याय की आस न छोड़ते हुए महिला ने इसलिए अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

हाई कोर्ट में सुनवाई के पश्चात ट्रायल कोर्ट को निर्देशित किया था कि राजस्व की टीम गठित कर जमीन का सीमांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कलेक्टर जांजगीर चांपा वेयर इस सुबह की टीम गठित का जमीन का सीमांकन करवाने के निर्देश दिए थे। जांजगीर के नेताजी चौक के पास जमीन का खसरा नंबर 3807 3807/8 और 3807/23 के रकबे सीमांकन किया गया था। सीमांकन के पश्चात उक्त खसरा नंबर पर काबिज और आसपास के जमीन मालिकों ने अपने दस्तावेज मौके पर दिखाएं पर शंकर सिंघानिया ने अपनी जमीन का दस्तावेज नहीं दिखाया था।
आरोप यह भी है कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए स्टे भी दे दिया था। आवेदक के द्वारा जब स्टे के आदेश को तहसीलदार एसडीएम को दिखाकर शंकर सिंघानिया के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की तब अधिकारियों के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया और शंकर सिंघानिया में जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया तथा दुकान का संचालन भी कर रहा है। अब एक बार फिर से हाईकोर्ट ने जमीन का सीमांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार छठवीं बार सीमांकन का आदेश हुआ है । बहरहाल सीमांकन रिपोर्ट का इंतजार है
Live Cricket Info