अपराधदेश

विंडो एसी भी आपको पहुंचा सकता है जेल! जानें क्या कहता है भारतीय कानून

बेगुनाह की जान जाने के कारण

दिल्ली के करोल बाग से सामने आई एक घटना ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं और इस बात को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि कैसे लोगों की छोटी सी लापरवाही किसी की जान लेने की वजह बन सकती है। हाल ही में दो मंजिल से सड़क पर गिरे एसी से एक बेगुनाह की जान जाने के कारण सवालों की लंबी लाइन लग गई है। यहां तक कि उन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है जिन्होंने लापरवाही से अपने घर की खिड़कियों पर एसी लगा रखा है या बालकनी पर गमले रखे हुए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जी हां, घर के बालकनी में रखी चीज या खिड़की में लगा हुआ एयर कंडीशनर अगर किसी जान हानि की वजह बनता है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर जेल जाना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे। आइए जानते हैं कि भारतीय कानून में इसके बारे में क्या कहा जाता है? कैसे खिड़की पर लगा एसी जेल जाने की वजह बन सकता है।

AC पहुंचा सकता है !
भारतीय कानून में धारा 125(ए)/106 बीएनएस है जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति की लापरवाही से किसी अन्य व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे अपराधी माना जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 106 (या 125-ए) के अनुसार ऐसे अपराधी के लिए 5 सालों की जेल की सजा और जुर्माना है। डॉक्टर से इलाज के दौरान की गई लापरवाही, वाहन चलाते समय चालक से की गई लापरवाही आदि। इस धारा के तहत अपराधी बना सकती है। इतना ही नहीं, आपकी बालकनी पर अगर कोई वस्तु रखी है और उसके गिरने पर किसी की जान चली जाती है तो उसके कारण भी आपको जेल हो सकती है।

  CG -: व्याख्याता एलबी की वरिष्ठता सूची में त्रुटियों के  निराकरण हेतु डीपीआई ने सभी डीईओ को लिखा पत्र, मांगे दस्तावेज

धारा 106 (या 125-ए) में साफ कहा गया है बालकनी से किसी वस्तु के गिरने पर अगर किसी को चोट लगती है या उसकी जान चली जाती है तो संपत्ति के मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा, साथ ही वो अपराधी भी होगा जिस वजह से उसे जेल तक जाना पड़ सकता है।

इस बात का रखें ध्यान
अगर आपका घर एक मंजिल, दो मंजिल या उससे ज्यादा का बना हुआ है या आप ऐसी जगह रहते हैं जहां आपका एयर कंडीशनर नीचे सड़क से ऊंची जगह पर पड़ रहा है तो आपको एयर कंडीशनर को लगाते समय खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेलिंग का इस्तेमाल करें और उसके बाद ही एसी लगाएं। इसके अलावा गमले रखे हुए हैं तो उन्हें भी एक सुरक्षात्मक रेलिंग लगाकर ही रखें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button