
शक्ति तस्करी में शामिल आरक्षक को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने निलंबित कर दिया है।
गांजा तस्करी में शामिल आरक्षक को पुलिस अधीक्षक में निलंबित कर दिया है। आरक्षक को रायगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था। इसके बाद उसके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
बता दे कि जूटमिल थाना जिला रायगढ़ के द्वारा गांजे की तस्करी का खुलासा किया गया था। जिसमें सक्ती जिले के रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 128 किशोर साहू की भी संलिप्तता थी। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 30 अगस्त की रात 11:15 बजे उसे गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण में भेजा गया था। उसके खिलाफ जूटमिल थाने में अपराध क्रमांक 381/2024, धारा 20 बी,29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था।
आरक्षक किशोर साहू को गांजा तस्करी जैसे अपराध में संलिप्त होकर अपने पदीय गरिमा के विपरीत कर्तव्य में स्वेच्छाचारिता,अनुशासनहीनता व संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना पाए जाने पर एसपी अंकिता शर्मा ने निलंबित कर दिया है।

Live Cricket Info