Dhamtari news: शहर के 11 रास्ते नो-पार्किंग जोन घोषित, अगर गाड़ी खड़ी की तो होगी कार्रवाई

धमतरी। शहर को जाममुक्त कराने के लिए यातायात पुलिस ने नई मुहिम शुरू की गई है। इसमें शहर के बठेना अस्पताल के आसपास सहित 11 प्रमुख जगहों को नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। अब आप इन जगहों पर वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे। ऐसा किया तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन से वाहन उठा लिए जाएंगे। और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर धमतरी पुलिस, यातायात द्वारा शहर में चिन्हाकिंत किये गये नो पार्किंग स्थल पर नगर निगम की मदद से नो पार्किंग का बोर्ड लगवाया गया है। धमतरी पुलिस, यातायात द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम व दुर्घटनारहित बनाने के लिए लगातार नये नये प्रयास किये जा रहे है।
इन जगहों को नो पार्किंग जोन घोषित किया
धमतरी शहर के प्रमुख स्थान बैंक ऑफ बडोदा, बठेना अस्पताल के पास, सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक, मकाई चौक मजार के पास, गोल बाजार, मंठ मंदिर चौक, अंबेडकर चौक के पहले रूद्री मार्ग, एच.डी.एफ. सी., आई.डी.एफ.सी.बैंक के पास, स्टेट बैंक के पास, आमातालाब रोड को नो पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था। जिसमें नगर निगम के सहयोग से नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। शहर और शहर के बाहर से आने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस ने अपील की है कि अपने वाहन को शहर में बनायें गये पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, नों पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े किये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जावेंगी। असुविधा से बचने के लिए नो पार्किंग स्थल पर वाहन ना खड़े करे।
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
यातायात पुलिस के मुताबिक शहर के गुरूद्वारा गली, पूर्व अमर टाकीज के पीछे, गोल बाजार सराय काम्पलेक्स के अंदर, नगर निगम के पास ईतवारी बाजार रोड पानी टंकी के सामने के स्थलों का कार और मोटर सायकल पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है। यहाँ आप आराम से अपनी कार और बाइक खड़ी कर सकते हैं। इससे आपको असुविधा नहीं होगी। आप भी यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोंग करे।
Live Cricket Info