
रायपुर। जिले के राखी थाना इलाके में एक हेल्थ एन वेलनेस सेंटर निमोरा के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित हेल्थ वेलनेस सेंटर में कार्यरत स्टॉफ से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों को सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन करने के दौरान दिनांक घटना को घटना स्थल में 01 छोटा हाथी वाहन को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त राखी निवासी रघुवीर जांगड़े उर्फ रघु की पतासाजी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी प्रेमलाल बंजारे के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ चोरी के कूलर एवं फ्रीज को हरिचंद बंजारे उर्फ गोविन्द के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी प्रेमलाल बंजारे एवं हरिचंद बंजारे उर्फ गोविन्द की भी पतासाजी कर पकड़ा गया तथा आरोपी हरिचंद बंजारे उर्फ गोविन्द को चोरी का समान क्रय करने पर धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से चोरी का कूलर एवं फ्रीज तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग छोटा हाथी वाहन जुमला कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक अजीत सिंह राजपूत थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मोह. कय्यूम, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, आर. राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, धनेश्वर कुर्रे, गौरीशंकर साहू तथा थाना राखी से प्र.आर. भागीरथी बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info