Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

चाकूबाजी पर पुलिस का एक्शन: 3 लड़कियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

बिलासपुर पुलिस ने प्रहार अभियान के तहत चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ़्तार, पूरी वारदात हुई थी CCTV मे कैत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर। जिले के कोटा थाना इलाके में रविवार को लड़के लड़कियों का एक ग्रुप नशे में कोरी डैम जा रहा था। तभी पेंडारी निवासी कुछ लड़को ने कमेंट्स किया जिसपर गनियारी में विवाद शुरू हुआ। फिर वहाँ से आगे 24 कैरेट होटल कोटा के पास दोनों ग्रुप के लड़के लड़कियों में जमकर मारपीट हुई। इसी बीच लड़कियों के साथ गये एक लड़के ने चाकू निकालकर प्रार्थी पर हमला कर दिया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया। जिसपर आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए।
प्रथम सूचना पत्र बीएनएस की धारा 109 ,190,191(2),191(3),(5)जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर अपराध, बलवा, हत्या का प्रयास इत्यादि दर्ज होने के पश्चात विवेचना दौरान अन्य गवाहो के कथानुसार एवं CCTV फ़ुटेज के अनुसार कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान की गई। और तत्काल टीम गठित कर उनका पता तलाश किया गया । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों एवं शह आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

  Mahasamund news:– चार की एक साथ मौत, एक ही परिवार के चार लोगों की घर में मिली लाश, एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर

पुलिस का यह भी कहना है कि इन बदमाशों के ख़िलाफ़ अन्य अपराध पाये जाने पर गुंडा फाइल भी खोली जाएगी।

5 आरोपीयों की गिरफ्तारी कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।

नाम आरोपी

  1. शुभम लहरे साकिन विद्या नगर थाना सिविल लाइन
  2. हर्ष थाना तारबहार
    03.भूमिका थाना तारबहार
    04.पायल थाना सकरी
    05.पूजा थाना सिरगिट्टी
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button