
रायपुर। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई।
इस बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई।
इसके साथ ही धारदार हथियार रखकर घुमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों/स्थानों की चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तारतम्य में अड्डेबाजी चेकिंग के दौरान ग्राम कुरूद नहर पार एवं जयस्तम्भ चौक में धारदार हथियार चाकू लेकर घुमते 02 आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की जा रही है।
Live Cricket Info