Ratanpaur Mahamaya,bhairav baba mandir:– माँ महामाया देवी और भैरव बाबा के दर्शन करने पहुंचे आईएएस सोनमणि बोरा और आईआरपीएस दर्शनिता

Ratanpaur Mahamaya,bhairav baba mandir:–Bilaspur बिलासपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस सोनमणि बोरा और उनकी धर्मपत्नी दर्शनिता बोरा आईआरपीएस रतनपुर की पावन धर्म नगरी में पहुंचे। जहां उन्होंने मां महामाया के दर्शनों के अलावा भैरव बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान अफसर दंपत्ति भक्ति भाव से ओत प्रोत नजर आए।

सोनमणि बोरा और दर्शनिता बोरा ने सर्वप्रथम मां महामाया के दर्शन किए। माता के दर्शन के बाद मां महामाया के भाई माने जाने वाले भैरव बाबा के मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। इस दौरान सोनमड़ी बोरा ने बताया कि आदिशक्ति मां महामाया देवी और भगवान भैरव बाबा के दर्शन करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है। उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि सुरक्षा और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मेरा बाबा मंदिर के प्रमुख पुजारी जागेश्वर अवस्थी ने अफसर दंपत्ति को पूजा करवाया।

सोनमणि बोरा ने भैरव बाबा मंदिर में बताया कि पिछले कई वर्षों से वे भैरव बाबा मंदिर में आकर पंडित जागेश्वर अवस्थी के मार्गदर्शन में दर्शन पूजन करते रहे हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है वे यहां हाजिरी देने आते हैं। नवरात्रि के पावन पर्व पर भी उन्हें दर्शन लाभ प्राप्त हुआ है।
बता दे कि सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। जबकि उनकी पत्नी दर्शनिता अहुलवालिया बोरा भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा की अफसर हैं। वे रेलवे के महत्वपूर्ण पदों में रहने के अलावा प्रतिनियुक्ति में कवर्धा स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाने की एमडी, जांजगीर जिले में वनमंडलाधिकारी, नरेगा की अपर आयुक्त रह चुकीं हैं। उन्होंने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि भी हासिल की है। वर्तमान में रेलवे में बिलासपुर में पदस्थ हैं। जबकि सोनमणि बोरा बिलासपुर में नगर निगमआयुक्त, गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, बिलासपुर कलेक्टर, संभाग कमिश्नर, जांजगीर, कवर्धा कलेक्टर रह चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ हैं। बता दे बोरा दंपत्ति की ईश्वर में गहरी आस्था है।
Live Cricket Info