Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

औरापानी डैम पर छात्रों से लूटपाट, तीन गिरफ्तार बिलासपुर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी जेल भेजे गए

दोस्त के साथ घूमने गई युवती से छेड़छाड़, लूट लिए रुपये

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के औंरापानी डेम घुमने के लिए गई युवती से छेड़छाड़ और उसके दोस्त से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आसपास के गांव में तलाशी अभियान चलाया। युवती के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। वही इस
कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि बिलासपुर में रहने वाली युवती अपने दोस्त के साथ औंरापानी डेम घुमने के लिए आई थी। घुमते हुए दोनों सुनसान जगह की ओर चले गए। इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें रोककर युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर युवकों ने युवती के दोस्त से मारपीट की। साथ ही उसके रुपये लूट लिए। इसके बाद तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। किसी तरह कोटा थाने पहुंचे युवक और युवती ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने छेड़छाड़ और लूट का मामला दर्ज कर आसपास के गांव में आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि मझगांव में रहने वाले राकेश जायसवाल(34), विकास यादव(20) और धर्मेंद्र श्रीवास(29) ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  शराबी लिपिक ने ऑफिस में किया हंगामा!" –युक्ति युक्त करण कराने मे मदहोश होता जा रहा शिक्षा विभाग लिपिक का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित, देखे विडियो

वहीं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे सुनसान जगहों पर अकेले न जाएं।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मीना ठाकुर , सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले ओंकार बंजारे , प्रधान आरक्षक बलबीर , सरफराज मेमन महादेव कुजूर,कोटा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button