Chhattisgarhछत्तीसगढ़जांजगीरराजनीति

विधायक ब्यास कश्यप ने 150वीं जयंती पर लौह पुरुष सरदार पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया

जांजगीर-चांपा : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा स्थित सरदार पटेल उद्यान में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर राष्ट निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया गया। कुर्मी समाज द्वारा आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन और युवा एकत्रित हुए। समाज ने सरदार पटेल को “राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रेरणास्रोत” के रूप में याद किया। समारोह में उपस्थित विधायक ब्यास कश्यप ने सरदार पटेल के साहसिक नेतृत्व और देश की स्वतंत्रता के पश्चात रियासतों के एकीकरण में उनके निर्णायक योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का दृढ़ निश्चय और दूरदर्शिता ही थी जिसने देश को एकता के सूत्र में पिरोया और स्वतंत्रता के बाद एक सशक्त और संगठित भारत की नींव रखी। कुर्मी समाज ने इस अवसर को “विश्व एकता दिवस” के रूप में मनाते हुए समाज के लोगों को एकजुट होकर देश की प्रगति और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। विशेष तौर पर युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई और उन्हें सामाजिक समरसता और भाईचारे के मार्ग पर आगे बढ़ने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के अंत में समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने सरदार पटेल की विरासत और उनके आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में, जब समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो रही है, हमें सरदार पटेल के सिद्धांतों का पालन कर एकता को बनाए रखना चाहिए।पूरे समारोह के दौरान देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल बना रहा, और उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश की प्रगति में योगदान देंगे।

  जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या...


इस अवसर पर अथरिया कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कश्यप, रामकृष्ण, मृत्युंजय कश्यप, विशुन कश्यप, रामायण कश्यप, रमाकांत राजवाड़े, नंदिनी राजवाड़े, कौशल्या कश्यप, नरेंद्र कौशिक,डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप, पुरन कश्यप, राजेश कश्यप, तुलेश्वर कश्यप, कैलाश कश्यप पत्रकार, पवन कश्यप, महेंद्र कश्यप, सहित भारी संख्या में समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button