छत्तीसगढ़ में बीजेपी युवा मोर्चा नेता पर हमला और लूटपाट,कानून व्यवस्था पर सवाल खौफनाक,खौफनाक video आया सामने

रायपुर में बीजेपी युवा मोर्चा नेता पर हमला और लूटपाट
रायपुर: रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेपी युवा मोर्चा) के जांजगीर चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी और उनके दोस्तों पर हमला और लूटपाट की घटना सामने आई है। यह घटना 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे चंगोराभाठा स्थित उनके ऑफिस के पास हुई।
तीन अज्ञात हमलावरों ने आकाश तिवारी और उनके दोस्तों प्रशांत पांडेय और शिवम दीवान को चाकू की नोक पर 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के बाद पीड़ितों ने आरोपियों का पीछा किया, जिसके बाद रिंग रोड पर दोनों पक्षों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें शिवम दीवान के हाथ और प्रशांत पांडेय के पैर में गंभीर चोटें आईं।

घटनास्थल से पुलिस ने एक आरोपी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इस मोबाइल के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। वही घटना: बीजेपी युवा मोर्चा नेता और उनके दोस्तों पर हमला और लूटपाट
घटना चंगोराभाठा और रिंग रोड, रायपुर समय: 1 नवंबर की रात नुकसान: नकदी, मोबाइल लूट, दोस्तों को चाकू से गंभीर चोट
- आरोपी: तीन अज्ञात युवक
- पुलिस कार्रवाई: मोबाइल बरामद, आरोपियों की तलाश जारी
यह घटना रायपुर में बढ़ते अपराध के खिलाफ चिंता का विषय है। पुलिस से अपेक्षा है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और कानून का शासन बहाल करे।
Live Cricket Info