Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

अफ़सरों को इस जिले में नहीं मिला सीएमओ, दूसरे ज़िले के सीएमओ को दिया प्रभार

ठेकेदारों से जोड़कर देख रही जनता, अफ़सर बोलें टेंप्रेरी व्यवस्था

बिलासपुर। ज़िले में बीते दिनों नगरपालिका रतनपुर के सीएमओ के सस्पेंड हो जाने के बाद संयुक्त संचालक बिलासपुर के एक आदेश के अनुसार जांजगीर चाँपा जिले के अकलतरा नगर पालिका के सीएमओ सौरभ तिवारी को रतनपुर नगर पालिका का प्रभार दिया गया है। अब इसकी चर्चा नगर में चौक चोराहे सही कई जगह हो रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बताते चलें कि पिछले कुछ समय से रतनपुर नगरपालिका में जांजगीर जिले के कथित ठेकेदारों का जमघट लगा हुआ था। जिसमे पूरे निकाय में तरह तरह का अनपेक्षित कार्य कर शासन को करोड़ों रु पलीता लगाया गया। यही वजह है कि पूरे नगर में चर्चा का विषय बना था,इधर निकाय में वर्तमान में पदस्थ रहे तत्कालीन सीएमओ के सस्पेंड होने के बाद जिले के अधिकारियों को पुरे बिलासपुर जिला में ऐसा कोई सीएमओ नही मिला जो रतनपुर नगरपालिका को संभाल सके।

सूत्रों के मुताबिक़ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एक सेटिंग बाज ठेकेदार के द्वारा अकलतरा निकाय के सीएमओ को रतनपुर नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज दिलाये जाने की बात नगर में की जा रही है। लेकिन अफ़सरों का दूसरा तर्क है। उनका कहना है कि जल्दी ही पूर्णकालिक सीएमओ की तैनाती कर दी जाएगी। फ़िलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अलकतरा सीएमओ को प्रभारी बनाया गया है।

  घायल बाघ का जंगल सफारी में इलाज जारी, बाघ के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद

बड़ा सवाल अकलतरा सीएमओ को यहाँ का प्रभार क्यो

बिलासपुर जिले के अंतर्गत नगरपालिका तखतपुर कोटा, बोदरी, बिल्हा,सरगांव, मल्हार नगरपंचायत सहित कुल छह निकाय है। जहाँ पदस्थ किसी भी सीएमओ को रतनपुर का प्रभार सौंपा जा सकता था। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से यहाँ अकलतरा निकाय के सीएमओ को प्रभार देना किसी भ्रष्टाचार को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है,ऐसा लगता है मानो कथित बन्दूकवाले का सेटिंग निकाय के बड़े अधिकारियों तक होना लग रहा है। जिसके इशारे में बीते कुछ समय से नगरपालिका रतनपुर में करप्शन बुरी तरह से हावी है, तत्कालीन सीएमओ द्वारा निकाय में डीजल पेट्रोल की खरीदी तक जांजगीर जिले से की जा रही थी।

इस सम्बन्ध में संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के तहत महज कुछ दिनों के लिए प्रभार दिया गया हैं, जल्द ही नए अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button