GPM News:– कलेक्टर ने जिले के सभी बीईओ को कार्य में लापरवाही पर जारी किया नोटिस

GPM News:– अपार आईडी के कार्य में लापरवाही और अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जिले के तीनों ब्लॉक के बीईओ को नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिले के तीनों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। अपार आईडी के काम में लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।
अपार आईडी शासन की महत्वपूर्ण योजना जो छत्तीसगढ़ राज्य में भी संचालित हो रही है। इसमें छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जानी है। योजना को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक सप्ताह टाइम लिमिट की बैठक में अपार आईडी कार्य के प्रगति की समीक्षा कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के द्वारा की जाती है। बैठक में अपार आईडी के कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया जाता है। बावजूद इसके जिले के तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अपार ईद के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। जिसके चलते अपार आईडी के काम में जिले में प्रगति धीमी है।
उक्त कृत्य को स्वेच्छाचारिता का परिचायक एवं लापरवाही मान कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने तीनों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि आपके कृत्य से प्रतीत होता है कि आपको शासकीय कार्य करने में कोई रुचि नहीं है। आपके उक्त कृत्य हेतु क्यों ना आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु उच्च अधिकारियों को लेख किया जावे।
इन्हें मिला नोटिस:– संजीव शुक्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला, आरएन चंद्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा, दिलीप पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही को नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि 30 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे मेरे समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
Live Cricket Info