Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

भाजपा विधायकों के समर्थकों पर हुई जुए की कार्यवाही वहीं पूर्व विधायक के करीबी कांग्रेसी बिजली ठेकेदार को बिना कार्यवाही के छोड़ा गया,एसपी की फटकार के बाद बनाया आरोपी

बिलासपुर । हाल ही में शहर के प्रतिष्ठित होटल हैवेंस पार्क में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी ने जुआ के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया है। इस कार्रवाई में दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पुलिस जुए के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है।

पुलिस की सराहनीय भूमिका:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल हैवेंस पार्क में छापा मारा और जुआ खेल रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 2 लाख रुपये की नकदी और ताश जब्त किए हैं।

प्रतिष्ठित होटल में जुआ:

  • शहर का एक प्रतिष्ठित होटल जुए का अड्डा बन गया था जो दर्शाता है कि जुआ का कारोबार कितना व्यापक रूप से फैला हुआ है।
  • प्रभावशाली लोग शामिल:
  • गिरफ्तार लोगों में विधायक के समर्थक और एक पूर्व छात्र नेता भी शामिल हैं जो यह दिखाता है कि जुआ का कारोबार कितना गहराई तक रचा-बसा है।
  • पुलिस की सख्त कार्रवाई:

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिससे यह संदेश गया है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।

इस कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव:

  • शहर में कानून व्यवस्था मजबूत होगी: इस कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में खौफ पैदा होगा। जुआ का कारोबार कम होगा: और युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सकेगा: जुए के खिलाफ कार्रवाई से युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सकेगा।

आरोपी
01 रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 साल साकिन ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर
02 शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य उम्र 29 साल साकिन मौर्या बाडी शनिचरी थाना सकरंडा 03 ऋषभ शर्मा पिता पी सी शर्मा उम्र 35 साल साकिन रामाग्रीन सिटी सरकंडा बिलासपुर
04 सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 साल साकिन कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर
05 मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 साल धान मंडी तोरवा बिलासपुर
06 विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 साल साकिन डोमेनोज के सामने सकरंडा
07 शरद यादव पिता बी एल यादव उम्र 41 साल साकिन चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर
08 आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनाणी उम्र 36 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का ऑनर,
09 मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर

  CG news:– भोजन की तलाश में डैम से बाहर निकले मगरमच्छ की सड़क हादसे में हुई मौत वाहन ने कुचला सर

कांग्रेसी ठेकेदार को बिना कार्रवाई के थाने से छोड़ा, एसपी की फटकार के बाद हुई कार्यवाही:–

वहीं बिजली विभाग के कांग्रेसी ठेकेदार अभिनव तिवारी को बिना कार्यवाही के थाने से गुपचुप ढंग से छोड़ दिया गया उसे छुड़ाने के लिए एक शराब ठेकेदार का मैनेजर थाने में सेटिंग करवाने के लिए पहुंचा था। वह बिना कार्यवाही के ही ठेकेदार को लेकर थाने से निकल गया। दूसरे दिन एसपी रजनेश सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने पूरे कार्यवाही की फुटेज निकलवाई। फिर एसपी की फटकार के बाद अभिनव तिवारी को आरोपी बनाया गया। हालांकि बाकी आरोपियों का मुचलका हो चुका है पर अभिनव तिवारी के फरार होने के चलते उसका मुचलका नहीं हो पाया है। अब एसपी ने उसके खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा थाने से भागने पर अलग से और भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उसे थाने से भगाने में मदद करने वाले शराब ठेकेदार के मैनेजर पर भी कार्यवाही के लिए पुलिस उसे तलाश कर रही है। वह भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button