छत्तीसगढ़

खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा : बिना तौल और सत्यापन के खरीद ली 136 कट्टा धान, कलेक्टर के निर्देश पर FIR दर्ज

मोहला । छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर के औंधी धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाई गई धान बिना पर्चे के खरीदी जा रही है। बिना तौल और सत्यापन के पर्चे में 136 कट्टा पतला धान बढ़कर खरीदने के मामले में कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उल्लेखनीय है कि, कन्हैया लाल फरदीया पिता धनराज फरदीया निवासी ग्राम-गढ़डोमी तहसील-औंधी के द्वारा 84 कट्टा धान के स्थान पर 220 कट्टा फर्जी बिक्री के संबंध में स्वयं कृषक कन्हैया लाल द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के द्वारा 4 सदस्यीय दल बनाकर अनुविभागीय अधिकारी अमित नाथ योगी मानपुर के नेतृत्व में शिकायत की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा 84 कट्टा पतला धान, खरीदी केन्द्र औंधी में बेचने के लिये लाया गया था।

 

फर्जीवाड़ा कर दूसरे किसान के खाते में चढ़ाई धान

 

खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा के द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त कुल 220 कट्टा धान किसान कन्हैया के खाते में दर्ज किया गया। जो कि किसान के द्वारा नहीं लाया गया था। हुमन राणा के द्वारा यह काम अपने पिता कनक राणा के कहने पर किया गया। खरीदी केन्द्र में धान का आवक समिति के कर्मचारी अशोक कुमार निवासी ग्राम-डोंगरगांव के द्वारा किया गया। जिसके आधार पर जागेश्वर पिता मेहर सिंह निवासी ग्राम-पालेभट्टी के द्वारा 220 बोरा किसान को देना बताया गया। जिसके आधार पर समिति के ऑपरेटर अमित नायक ने 220 कट्टा धान ऑनलाईन किसान के खाते में बेचना दर्ज किया। वहीं किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाये गये धान का सत्यापन किये बगैर ही तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई।

  डायरिया पीड़ितों से मिलने घर घर पहुंचे जिला कलेक्टर ,विभागों को दिये कड़े निर्देश

 

जांच में 136 कट्टा धान पाई गई फर्जी

 

जांच में पाया गया कि हुमन राणा एवं उनके पिता कनक राणा ग्राम गुडाराज की 136 कट्टा फर्जी धान खरीदी में संलिप्तता पाई गई। जिसके कारण दोनो के खिलाफ कलेक्टर तूलिका प्रजापति मोहला-मानपुर-अ.चौकी के द्वारा थाना औंधी में एफ.आई.आर. दर्ज करनें निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी जागेश्वर ग्राम पालेभट्टी (बारादाना प्रभारी), टीकम दास ग्राम बडग़ांव (कांटा प्रभारी), अशोक कुमार कुमेटी एवं अमित नायक (ऑपरेटर) के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्यवाही किये जाने के लिये उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला राजनांदगावं को निर्देश दिया गया है।

 

कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

 

इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने सभी खरीदी केंद्रों में लगातार सतत् निगरानी रखने और गड़बड़ी पाये पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button