अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

CG- वनमाफियों का दुस्साहस, डिप्टी रेंजर की फाड़ी वर्दी और कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ाया

जंगल में वन अफसरों के बजाय वन माफियाओं का राज चल रहा है। तभी तो जांच के लिए जंगल गए और लकड़ी तस्करों को रोकने की कोशिश करने वाले डिप्टी रेंजर की तस्करों ने वर्दी फाड़ दी। दुस्साहस इतना कि कुल्हाड़ी लेकर मारने भी दौड़ाया। तस्करों की इस करतूत में ग्रामीणों की भी सहभागी रही है।

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के सेमरिया के जंगल में तस्कर पिकअप लेकर पहुंचे थे। इसकी सूचना पर डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर से हुज्जतबाजी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। साथ ही उन्हें मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पिरैया में रहने वाले देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। उनकी पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सेमरिया सर्किल में है। गुरुवार दो जनवरी को वे बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व को लेकर दाे बाइक में ग्राम मानपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया स्थित शिव तालाब के पास लकड़ी की तस्करी करने के लिए कुछ लोग पिकअप लेकर खड़े हैं। इसकी जांच के लिए डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। गांव में रहने वाले टंपाल की बाड़ी में पिकअप खड़ा था। डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ बाड़ी में घुस गए। वे पिकअप को देख रहे थे। इसी दौरान वहां पर टंपाल ध्रुव अपने साथियों दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंच गया। उसने डिप्टी रेंजर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इससे डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई। साथ खड़े ग्रामीणों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर और उनके साथियों को दौड़ाया। इससे बचने के लिए डिप्टी रेंजर और उनके साथी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इधर तीनों ने मिलकर डिप्टी रेंजर और उनके साथी की बाइक में तोड़फोड़ की। जंगल के रास्ते डिप्टी रेंजर और साथी किसी तरह कोटा थाने पहुंचे। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर हमलावर ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कोटा थाने के टीआई का कहना है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

  अरपा पुल की जर्जर हालत से बढ़ा हादसे का खतरा,प्रशासन बेपरवाह
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button