
घर वालों के डॉटने पर घर से भाग गया था नाबालिक, बच्चे की गुम होने की सूचना के कुछ ही घंटो में किया बरामद
बिलासपुर । घरवालों की फटकार से भागा नाबालिग, उसे पुलिस ने खोज निकाला। और उसके घरवालों के हवाले कर दिया। पुलिस परिजनों को भी बच्चे के साथ मधुर व्यवहार रखने की समझाईश दी है। बताया जा रहा है की आज गुरुवार को ग्राम सिंघरी निवासी प्रार्थिया नंदनी साहू थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाबालिक लड़का दिनाँक 07/01/2025 को बिना बताये कहीं चला गया है, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, मामला गंभीर प्रक़ृति का होने से थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करने थाना रतनपुर में टीम गठित किया गया।


गुम नाबालिक की पता तलाश हेतु आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर व व्हाटसप के माध्यम से ईश्तहार जारी किया गया था। जिसके फलस्वरूप व पुलिस की तत्परता से नाबालिक के तोरवा, चकरभाठा थाना क्षेत्रांतर्गत होने की सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा गुम नाबालिक को दस्तयाब कर नाबालिक के घर वालों के सुपुर्द किया गया।
Live Cricket Info

