सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग से पकड़ाया, मुंबई पुलिस भी पहुँची,देखिए पुलिस क्या बोली

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर चाकू से हमले के मामले में शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
रायपुर ।आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) के तौर पर की गई है और वह मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता के शालीमार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था.

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली. साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके मोबाइल फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है.
पुलिस ने ऐसे दबोचा
दुर्ग आरपीएफ टीआई संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक मुम्बई पुलिस आरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस को संदिग्ध युवक की फोटो और टावर लोकेशन भेजे थे.
मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर गोंदिया और राजनांदगांव के बीच युवक के होने का पता चला था. लेकिन जब तक आरपीएफ की टीम राजनांदगांव स्टेशन पहुंची ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस वहां से निकल चुकी थी.
इसके बाद दुर्ग स्टाफ को अलर्ट भेजा गया और जैसे ही दिन में 1:30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची आरपीएफ की टीम ने जनरल कोच से संदिग्ध युवक को धर दबोचा. आरपीएफ के मुताबिक जो इनपुट भेजे गए थे वह पूरी तरह गिरफ्तार किए गए संदिग्ध से मैच करते हैं जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है.
मुंबुई पुलिस की टीम संदिग्ध से करेगी पूछताछ
दुर्ग आरपीएफ टीआई संजीव सिन्हा के मुताबिक संदिग्ध को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी भेज दी। मुंबई पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ पहुँच चुकी है।
Live Cricket Info