
बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा
तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस सत्संग कार्यक्रम,का आयोजन

बिलासपुर / श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंदजी महाराज परमहंस की असीम कृपा से ग्राम पंचायत पंडरा पथरा चारपारा पहाड़ी पर स्थित श्री दलदल बाबा आश्रम में तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम श्री दलदल बाबा आश्रम मानस सेवा समिति पंडरा पथरा चारपारा के द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत 26 जनवरी को दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन के पश्चात शुरू होगी और 29 जनवरी को समापन होगी तीन दिवसीय तक कथा, प्रवचन,भजन के साथ श्री राम चरित का गायन,कथा का आयोजन रखा गया है। समस्त रामभक्तो एवम मानस मंडलियों आ कर अपना सहयोग प्रदान करें
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info