ChhattisgarhINDIAKORBA

250 एकड़ सरकारी जमीन चढ़ा दी निजी व्यक्तियों के नाम कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित पटवारी समेत 10 के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

250 एकड़ सरकारी जमीन चढ़ा दी निजी व्यक्तियों के नाम कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित छोटे झाड़ के जंगल के मद में राजस्व अभिलेखों में दर्ज शासकीय भूमि को पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने निजी व्यक्तियों के नाम पर चढ़ा दिया। निजी व्यक्तियों ने शासकीय भूमि को विभिन्न बैंकों में बंधक रखकर लोन भी ले लिया। कलेक्टर के संज्ञान में आने पर एसडीएम से जांच करवाई गई। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत जिन 10 व्यक्तियों के नाम से शासकीय जमीन चढ़ाई गई थी  उनके खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश दिए गए हैं।

कोरबा जिले के करतला तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्टी के पटवारी ने 250 एकड़ शासकीय जमीन निजी व्यक्तियों के नाम पर चढ़ा दी। मामले को संज्ञान में आने पर कलेक्टर अजीत बसंत ने एसडीएम से मामले  की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि छोटे झाड़ के जंगल के रूप में जो राजस्व अभिलेखों में भूमि दर्ज है,उसे निजी व्यक्तियों के नाम पर चढ़ाया गया। फिर निजी व्यक्तियों ने इस भूमि को विभिन्न बैंकों में बंधक रखकर लोन भी ले लिया। जांच में  मामला प्रमाणित पाए जाने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और जिन 10 निजी भूमि स्वामियों के नाम से शासकीय जमीन चढ़ाई गई सभी के नाम से एफआईआर के निर्देश कलेक्टर अजीत बसंत ने दिए हैं।

तहसील करतला अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री को 250 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाकर भूमि स्वामियों के नाम पद दर्ज करने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के पर कलेक्टर ने निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पसान नियत किया गया है। कलेक्टर ने नियम विरूद्ध बटांकन दर्ज करने पर पटवारी, कंप्यूटर आपरेटर बिट्टू सहित अन्य 10 भूमि स्वामियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने एसडीएम कोरबा को निर्देशित किया है।

तहसील करतला अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री द्वारा ग्राम चोर भट्ठी में स्थित भूमि मूल खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, 980 को 10 व्यक्तियों के नाम पर आरडी सीरिज में दर्ज कर सत्यापित किया गया है। प्रतिवेदन में बताया गया कि उक्त खसरा नंबर एवं रकबा अन्तर्गत भूमि स्वामी बने विजय पिता मेलाराम, नवीन बहादुर पिता हरी बहादुर, गजानंद पिता हीरादास, रामेश्वर पिता सहेत्तर, धनेश पिता परसराम, हीरादास पिता भुवनदास, भालेश्वर पिता शिवकुमार, विनोद विश्वास पिता विवेक विश्वास, दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर, ज्योति राय पिता प्रिंस राय को भूमि स्वामी बनाया गया है। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि खसरा नंबर एवं रकबा 223/7, 265/7, 312/8, 503/10, 980/7 रकबा क्रमश: 2.500, 2.430, 1.980, 1.560, 1.852 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में 27.12.2024 से बंधक है। उक्त भूमि का वर्तमान भूमि स्वामी रामेश्वर पिता सहेत्तर है।

इसी तरह 223/9, 265/9, 312/10, 503/12, 980/9 रकबा क्रमश: 2.500, 2.199, 1.560, 1.880, 1.202 हेक्टेयर भूमि एयू स्माल फायनेंस बैंक चांपा में 21 जनवरी 2025 से बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में हीरादास पिता भुवन दास है। इसी तरह खसरा नंबर 223/12, 265/12, 312/13, 503/15, 980/12 रकबा क्रमश: 2.500, 2.850, 2.400, 1.640, 0.640 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर है। तहसीलदार करतला द्वारा जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि उक्त भूमि अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 में 223/ 1, 265/1, 312/1 रकबा क्रमश: 43.94, 0.24, 10.03 एकड़ भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज है एवं ख.नं. 503/1, 980/1 रकबा क्रमश: 17.68 आदि शामिल हैं।

  धान खरीदी में शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई : श्याम बिहारी जायसवाल

अब पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोर भट्टी लोकेश्वर मैत्री और कंप्यूटर ऑपरेटर बिट्टू सहित दस के खिलाफ एफआईआर के निर्देश देने के साथ ही कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित भी कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button