छत्तीसगढ़

Encounter Breaking: बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद…

बीजापुर । बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है। जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान जख्मी भी हुए हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है

 

वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं… दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है… भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है…”

 

सीएम विष्णुदेव ने मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है।

  नशा और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान कर रही पैदल मार्च

 

ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 

मुठभेड़ बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी और एसटीएफ की टुकड़ी के सर्चिंग से लौटने के दौरान के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है। सभी शवों जंगलों में इधर-उधर बिखरे पड़े थे। बस्तर आईजी ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली गई हैं। साथ ही भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL हथियार & विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button