ChhattisgarhINDIAअपराधकोरबाछत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी समेत 6 पर FIR दर्ज, बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज

पुलिस ने पूरे वार्ड में गश्त तेज कर दी है

कोरबा |नगर निगम चुनाव में वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा और उनके समर्थकों पर मतदाता से मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगा है। मामला मतदान केंद्र पर जबरन वोट डलवाने से जुड़ा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पीड़ित अंचल अग्रवाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अजय विश्वकर्मा समेत संजय सिंह, जगविंदर सिंह (कक्का), शक्ति दास, विकास यादव, पूर्णिमा भट्टाचार्य अन्य 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूरे वार्ड में गश्त तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

वोट डालने गए मतदाता पर भाजपा प्रत्याशी ने किया हमला !


घटना 11 फरवरी 2025 दोपहर 2 बजे की है, जब पीड़ित अंचल अग्रवाल वार्ड 26 के सेंट विसेंट पॉलिटी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता संजय सिंह ने उन्हें भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा को वोट देने का दबाव डाला और विरोध करने पर भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अजय विश्वकर्मा ने खुद मुक्का मारा, संजय सिंह ने कॉलर पकड़कर गाली दी, और समर्थकों ने लातघूंसों से हमला कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें भाजपा प्रत्याशी भीड़ में झुकाझटकी करते नज़र रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बाहरी लोगों को लेकर मतदान केंद्र के भीतर आये हुए थे कक्का औऱ पूर्णिमा भट्टाचार्य का वोटिंग तक वार्ड 26 में नहीं है और भी ऐसे कितने ही बाहरी लोग आए थे जिनको मैं पहचानता नहीं हूं वो भी मारपीट में शामिल थे जो लोगो को बरगला रहे थे ऐसे में उनको मतदान केंद्र बिल्डिंग में अंदर आने की अनुमति कैसे मिल गई ?

चुनावी हार की बौखलाहट में भाजपा प्रत्याशी की दबंगई?


FIR
के मुताबिक हमले के बाद जातेजाते अजय विश्वकर्मा ने खुलेआम धमकी दी— “तुझे आज रात को देखते हैं।सूत्र बताते है कि हमले के इरादे से कुछ लोग सिविल लाइन एरिया के एक जगह एकत्रित भी हुए थे लेकिन एन मौके पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हमले को लेकर तैयार भीड़ तीतर बितर हो गई।
मतदान देने पहुंचे चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला सुनियोजित था और मतदान केंद्र के पास भाजपा समर्थक माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे। लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने की यह कोशिश भाजपा प्रत्याशी के लिए भारी पड़ सकती है।

  CG Board Exam Result 2025: आज आएंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा

पुलिस ने कहाहोगी कड़ी कार्रवाई


कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय विश्वकर्मा और अन्य आरोपियों पर बलवा, मारपीट, दबाव डालने और धमकी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पूरे वार्ड में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

क्या चुनावी हार की आशंका में भाजपा प्रत्याशी लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हो गए हैं? प्रशासन की कड़ी कार्रवाई ही इस गुंडागर्दी का जवाब होगी!

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button