Chhattisgarhबड़ी ख़बररायपुर

राजधानी में गुंडाराज सराफा कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल FIR से मुख्य आरोपी फरार


पुलिस की ‘कृपा FIR से ही गायब कर दी गई पिस्टल की घटना

रायपुर, विधानसभा थाना – राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब खुलेआम सराफा कारोबारी की दुकान में घुसकर पिस्टल तानने से भी नहीं डर रहे। महाकालेश्वर ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी ने आरोप लगाया है कि जिलाबदर बदमाश यासीन अली ईरानी के गुर्गों ने उसकी कनपटी पर माउजर तान दी और धमकाया कि वह सोने की अंगूठियां उधारी में बनाए, वरना गोली मार देंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने FIR में पिस्टल वाली धमकी का जिक्र तक नहीं किया और मुख्य आरोपी यासीन अली ईरानी का नाम तक दर्ज नहीं हुआ कारोबारी ने बताया गुंडों ने कनपटी पर माउजर रखकर कहा कहां गोली मारें CCTV फुटेज में साफ दिख रहे आरोपी, फिर भी पुलिस ठोस कार्रवाई से बच रही। पुलिस पर आरोप FIR में हेरफेर कर मामूली धाराएं लगाई गईं, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके।

8 दिनों से खौफ में कारोबारी, दुकान तक नहीं खोल पा रहे!
सराफा कारोबारी मुकेश सोनी दहशत में हैं और बीते 8 दिनों से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे। उनका कहना है कि आज भी संदिग्ध लोग उनके घर और दुकान के पास रेकी कर रहे थे, लेकिन पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है FIR में सिर्फ दो युवकों का नाम लेकिन मास्टरमाइंड यासीन अली ईरानी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर। थाना प्रभारी का बयान – ‘आरोपी फरार हैं गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई होगी।व्यापारियों में रोष अगर पुलिस ही अपराधियों को बचाने लगे, तो हमारी सुरक्षा कौन करेगा क्या रायपुर में अपराधियों के लिए ‘सुरक्षित जोन’ बन चुकी है पुलिस राजधानी में इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। अगर दिनदहाड़े कारोबारियों की कनपटी पर पिस्टल तानी जा सकती है और FIR में हेरफेर कर आरोपी को बचाया जा सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा?
अब देखना यह है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करती है या फिर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप और गहराते हैं!

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button