रतनपुर में साहित्यकारों का सम्मान, महामाया दर्शन के साथ सांस्कृतिक चर्चा

रतनपुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक, कुलपति डॉ. रामगोपाल सिंह (थावे विद्यापीठ, बिहार), प्रो. सुरेश माहेश्वरी (गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद) और डॉ. अरुण कुमार यदु (प्रताप महाविद्यालय, अमले) का नगर के साहित्यकारों द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रतनपुर के इतिहास, मंदिरों, तालाबों और सांस्कृतिक धरोहर “रतनपुरिह गम्मत” पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, नगर के आदि कवि बाबू रेवाराम, पंडित गोपाल मिश्र और पंडित तेजनाथ शास्त्री की कृतियों को याद किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार काशीराम साहू, बलराम पांडे, रामेश्वर प्रसाद शांडिल्य, संतोष शर्मा और रविंद्र सोनी सहित नगर के कई साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। इस दौरान बलराम पांडे द्वारा लिखित “छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर” पत्रिका साहित्यकारों को भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
Live Cricket Info