छत्तीसगढ़

नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे गये हथियार विस्फोटक सामाग्रियां बरामद

सुकमा । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 131वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेटागुडम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे रवाना हुये थे। अभियान के दौरान आज रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे ग्राम मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र में स्थित कैमेट्टा की पहाड़ी बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच अज्ञात नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे गये बड़ी मात्रा में हथियार विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नक्सलियों से बरामद सामाग्रियों में 1. देशी राइफल 2 नग, 2. देशी राइफल की बैरल 1 नग, 3. तरल विस्फोटक यौगिक 60 लीटर, 4. दूरबीन 1 नग, 5. दूरबीन कवर पाउच 2 नग, 6. विस्फोटक पाउडर 500 ग्राम, 7. गन पाउडर 500 ग्राम, 8. आईईडी के लिए सिरिंज तंत्र, 9. आईईडी शुरू करने के लिए कैमरे का फ्लैश इस्तेमाल किया गया, 10. बीजीएल हेड 14 नग, 11. बीजीएल प्रभाव 27 नग, 12. छोटा ड्रोन (टूटी हुई हालत में) 1 नग, 13. तांबे का बिजली का तार 20 मीटर, 14. यूसीबी चार्जर 8 नग, 15. यूसीबी अपनाने वाला 12 नग, 16. इलेक्ट्रॉनिक मल्टी मीटर 1 नग, 17. कनेक्टिंग एडॉप्टर 7नग, 18. पावर बैंक 1 नग, 19. मोबाइल चार्जर 1 नग, 20. कनवर्टर 1 नग, 21. बैटरी क्लिप 2 नग, 22. बैटरी संचालन के लिए मगरमच्छ क्लिप 1 नग, 23. 2 पिन प्लग 6 नग, 24. मोटोरोला रेडियो सेट 1 नग, 25. सोल्डरिंग इन्वर्टर 1 नग, 26. पीसीवी प्लेट 2 नग, 27. एएमसी बैटरी कंटेनर 2 नग, 28. स्टील पाइप 2 नग, 29. स्टील प्लेट 1 नग, 30. स्टील बॉक्स 2 लीटर 1 नग, 31. स्टील बॉक्स 5 लीटर 1 नग, 32. आयरन रॉड (3′ 3″) 1 नग, 33. लोहे का नट बोल्ट 10 नग, 34. आयरन स्केप 3 किग्रा, 35. एल्युमिनियम स्टिक 50 नग, 36. साइकिल चेन 1 नग, 37. नट बोल्ट 45 नग, 38. मोटर वाइंडिंग सफेद शीट1 मीटर, 39. हैंड ब्लोअर 1 नग, 40. ड्रिल कटर मशीन 1 नग, 41. पीएलजीए वर्दी पतलून 1 नग, 42. नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

  नक्सली लीडर मुंशी जेट्टी गिरफ्तार, 24 लाख के ईनामी नक्सली को इलाज के लिए जाते वक्त फरसेगढ़ पुलिस ने पकड़ा..

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button