जंगल में जंगली सुवर का शिकार करके मारने वाले 07आरोपियों को भेजा जेल


बिलासपुर / मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर, वनमंडलाधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार व उप वनमंडलाधिकारी बिलासपुर के उचित मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र रतनपुर के बानाबेल सर्किल के खैरझिटी परिसर में वन्य प्राणी शेड्यूल अनुसूची II के प्राणी 01 नग नर जंगली सुवर का शिकार करके मारने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(1)(2) एवम धारा 50,51 का उल्लंघन किए जाने पर 08 आरोपियों में से 07 आरोपी 1. दिलीप कुमार वल्द तुल सिंह उम्र 45 वर्ष जाति भैना 2. राजेश निषाद वल्द नरेश निषाद उम्र 29 वर्ष जाति केवट 3. अजय पोर्ते अशोक पोर्ते उम्र 28 वर्ष जाति गोंड 4. जलेश्वर यादव पिता इतवारी लाल उम्र 32 वर्ष जाति यादव 5. प्रेम सिंह पिता पुरुषोत्तम उम्र 41 वर्ष जाति भैना 6. लखन सिंह भानु पिता छतर सिंह उम्र 32 वर्ष जाति भैना 7. जितेंद्र केवट पिता हरि लाल उम्र 27 वर्ष जाति केवट को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल बिलासपुर दाखिल किया गया जिसमें परिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर परिक्षेत्र सहायक बानाबेल श्री मोहम्मद शमीम, परिसर रक्षक खैरझिटी हेमंत सिंह सीएफओ सुखनंदन कौशिक बी एफ ओ मुलेश जोशी, पंकज साहू बीएफओ, लखेराम ध्रुव, दीपक यादव, दीपक कोसले,धीरज दुबे, संदीप जगत, बहोरन साहू, हिट कुमार ध्रुव मनहरण डहरिया, शैलेन्द्र सूर्यवंशी , एवं आकाश ,मानस वन परिक्षेत्र रतनपुर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।