खौफनाक :हत्या या हादसा? पहाड़ के पीछेअधजली लाश मिलने से गहराया रहस्य लाश मिलने से हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस..

बिलासपुर, – बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 7, धनुहार पारा के पास पहाड़ के पीछे युवक की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। पुलिस ने उक्त शव की पहचान सूरज खैरवार, संधीपारा निवासी के रूप में की है।
घटना विवरण:
स्थानिय सूत्रों के अनुसार, सुबह से ही सूरज घर से बाहर निकले थे। रात 8:30 बजे बरामद की गई अधजली लाश से यह स्पष्ट होता है कि हत्या के पश्चात् शव जलाने की कोशिश की गई थी। अपराधी द्वारा सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की आशंका जताई जा रही है।

इलाके में माहौल:
घटना की खबर मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, अपराध की इस भयानक घटना ने सभी को चौकन्ना कर दिया है।
आगे की जांच:
पुलिस जांच में जुटी हुई है और मौके पर मौजूद सबूतों की बारीकी से छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है ।
Live Cricket Info