आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने के खेल में शामिल फरार महिला आरक्षक गिरफ्तार कल ही विधानसभा में गूंजा था मामला


राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़खानी कर आर्थिक लाभ लेकर अंक बढ़ाने के मामले में महिला आरक्षक फरार चल रही थी। कल ही इस मामले में सवाल उठने पर गृह मंत्री ने बताया था कि मामले में सम्मिलित एक आरक्षक काजल भारद्वाज की गिरफ्तारी शेष है। उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजनांदगांव। आरक्षण भर्ती परीक्षा राजनांदगांव में इवेंट्स में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने के खेल में शामिल महिला आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। महिला आरक्षक अपराध दर्ज होने के बाद फरार थी। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे इस मामले में पूर्व में आठ पुलिसकर्मियों सहित कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दे कि इस मामले में कल ही गृहमंत्री ने विधानसभा में जानकारी दी है।।
राजनांदगांव जिले में वर्ष 2024 में आठवीं बटालियन में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान गोला फेंक इवेंट की प्रभारी डीएसपी ने जब शाम को रेंडम तौर से अभ्यर्थियों के नंबरों की जांच की तो गोला फेंकने से अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक में रजिस्टर में एंट्री कुछ और थी और कंप्यूटर में एंट्री कुछ और थी। मामले की तह तक जाने पर पता चला कि अभ्यर्थियों के द्वारा गोला फेंक में जितने अंक मिले थे और तत्काल उनकी एंट्री हुई थी,उसे शाम तक बढ़ा कर नई एंट्री कर दी गई है। मामले में डीएसपी ने लालबाग थाने के अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले ने इतना तुल पकड़ा कि आईजी दीपक झा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। वही गृहमंत्री ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया भी स्थगित कर दी। मामले में संलिप्त एक आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर द्वारा गिरफ्तारी के भय से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने अपने हाथ पर पेन से लिखा था कि आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी सम्मिलित है पर फंसाया सिर्फ निचले कर्मियों को जा रहा है।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग,मैसेज,गवाहों के बयान पर एवं डिजिटल साक्ष्य सबूत इक्कठा कर संदेहियों से पूछताछ के बाद 8 पुलिसकर्मियों, इंवेट कंपनी के कर्मचारीयों और दो महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। वही इस मामले में फरार चल रही महिला आरक्षक काजल भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को राजनांदगांव के लालबाग पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
कल ही विधानसभा में उठा था सवाल:·विधायक चातुरी नंद के द्वारा पुलिस भर्ती मामले में विधानसभा में कल ही लिखित प्रश्न उठाया गया था। जिसके लिखित उत्तर में गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि जिला राजनांदगांव में वर्ष 2024 में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी पाई गई थी। इस पर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव में अपराध कायम कर आरोपीगण महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी, परिधि निषाद, आरक्षक धर्मराज मरकाम, सुंदरलाल नेताम, कार्तिक देशलहरें,विकास सिंह राजपूत,पवन चौरे, योगेश कुमार धुर्वे, अभ्यर्थी मीना धुर्वे, नेहा चंद्रवंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर नुतेश्वरी धुर्वे, फवेंद्र कुमार चनाप, विशाल यादव, यशवंत ऊईके, पवन साहू के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी महिला आरक्षक क्रमांक 610 काजल की गिरफ्तारी शेष है। ( जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है)भर्ती कार्य में संलग्न आरक्षक क्रमांक 1791 अनिल कुमार रत्नाकर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। जिस पर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव में मर्ग कायम कर लिया गया है। अब तक हुई जांच में मृतक आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थियों एवं अन्य के साथ मिलकर रुपए के बदले नंबर में हेर– फेर करना पाया गया।
Live Cricket Info